Tuesday 13 June 2017

सफलता की कुंजी

सफलता हासिल करने के लिए कोई अलग से समय या दिन निर्धारित करने की आवश्यकता नहीं, बल्कि आपको यह मानकर चलना है कि आपकी शुरुआत अभी, इसी वक्त से हो चुकी है|

सफलता के लिए कुछ प्रमुख बातें गंभीरता से लें:-

  1. यात्रा शुरू करने से पहले यह निश्चित कर लें, कि आप कहाँ जाना चाहते हैं |
  2. हमेशा दूर की सोचें|
  3. किसी दूसरे पर भरोसा न करके खुद पर भरोसा रखें|
  4. अपनी ईमानदारी के साथ समझौता न करें|
  5. डर जैसी चीज़ का जिंदगी में प्रवेश नहीं होने दें|
  6. हमेशा जीत के लिए सोचें, हार के लिए नहीं|
  7. दूसरों के ग़लतियों से सीखें और उसे अमलमे लाएं|
  8. यह बात अच्छी तरह समझ लें, जिंदगी में कुछ भी मुफ़्त में नहीं मिलता|

best motivational books in hindi
inspiring books

No comments:

Post a Comment

Top Motivational Books in Hindi -Hariom Vision

Top Motivational Books in Hindi  ईश्वर   ने वरदान के रूप मे इतनी शक्तियाँ दी हैं, जो ब्रह्मांड मे किसी दूसरे प्राणी के पास नही हैं| सफल...