Tuesday 13 June 2017

success key books in hindi

जिसने अवसर का इंतजार किया, वह चुक गया| जब महान सिकंदर एक शहर पर विजय प्राप्त कर चुका था, तो उसे पूछा गया, क्या फिर से अवसर प्राप्त हो, तो दूसरा शहर जीतने का प्रयास किया जाना चाहिए ? सिकंदर, जिसने कभी हार का नाम नहीं लिया, उसने क्रोधित स्वर में उत्तर दिया - अवसर क्या होता हैं? मैं अवसर खुद बनाता हूँ| उसने उसी समय को शुभ अवसर मानकर दूसरे शहर पर चड़ाई कर के जीत हासिल कर ली| जीतने औ कुछ करने वाले के लिए सभी समय उपयुक्त होता है और न करने वाले उचित अवसर प्राप्त होने पर भी उसे पहचान नहीं पाते और निष्क्रिय होकर रह जाते हैं |
success key books in hindi
greatest motivational books of all time

सफल व्यक्ति हर दिन, हर श्रण में अवसर खोज लेते हैं -
यही उनकी सफलता का मुख्य रहस्य हैं|
आपके हाथ में मेरी पुस्तक का होना कोई घटना या कोई संयोग नहीं, बल्कि सबूत के तौर पर यह दर्शाता है की आपकी अभिलाषा कुछ पाने की है| आप सफल होने के लिए विशेष रूचि रखते हैं| आपकी यह इच्छा ही आपको मंज़िल तक पहुँचाएगी|

याद रखें- आपकी कोशिश में सफलता छिपी है|
चार्ल्स ने कहा है- 'अवसर को खो देना, सफलता को खो देना हैं|'



No comments:

Post a Comment

Top Motivational Books in Hindi -Hariom Vision

Top Motivational Books in Hindi  ईश्वर   ने वरदान के रूप मे इतनी शक्तियाँ दी हैं, जो ब्रह्मांड मे किसी दूसरे प्राणी के पास नही हैं| सफल...