Wednesday 24 May 2017

best motivational books in hindi

नेपोलियन ने स्वयं कहा है, मनुष्य के सामने ऐसी कोई कठिनाई या विपत्ति नहीं आती, जिसका सामना या समाधान करने के लिए या उसे पराजित करने का गुण उसमे न हो- इसलिए चिंता करना न केवल व्यर्थ है, बल्कि मूर्खतापूर्ण कार्य है|

तात्पर्य यह है की चिंतन करें, परंतु चिंता न करें| क्यूंकी चिंता, चिता के समान है, जिसमें आप प्रतिदिन जलते है और निरन्तर मरते हैं| अपनी मनोवर्ति को चिंता में मत बहने दें, क्योकि चिंता का प्रवाह आपकी शक्तियों को बहा ले जाएगा |

No comments:

Post a Comment

Top Motivational Books in Hindi -Hariom Vision

Top Motivational Books in Hindi  ईश्वर   ने वरदान के रूप मे इतनी शक्तियाँ दी हैं, जो ब्रह्मांड मे किसी दूसरे प्राणी के पास नही हैं| सफल...