Sunday 4 June 2017

Greatest Motivational Books in Delhi

भविष्य की चिंता न कर वर्तमान  में जिना सीखें| वर्तमान अच्छा तो भविष्य अच्छा |

कोई भी सफलता अवसर के द्वारा नही, बल्कि मनुष्य के द्वारा स्वयं प्राप्त की जाती हैं| सफल लोगों का ध्यान लक्ष्य पर लगा होता हैं | जैसे - वैज्ञानिक ने अंतरिश्र को जीतने के लिए पहले लक्ष्य बनाया था फिर कथित परिश्रम से आख़िर मे उसने जीत हासिल कर ली| इसीलिए आज उपग्रह धरती के चारों ओर चक्कर लगा रहे हैं, जिसकी वजह से मानव-जीवन में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल हो रही है|

महत्वपूर्ण यह नहीं, कि आप इस समय कहाँ हैं, महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको कहाँ जाना है, कहाँ पहुँचना है?
best motivational books in hindi
success key books

No comments:

Post a Comment

Top Motivational Books in Hindi -Hariom Vision

Top Motivational Books in Hindi  ईश्वर   ने वरदान के रूप मे इतनी शक्तियाँ दी हैं, जो ब्रह्मांड मे किसी दूसरे प्राणी के पास नही हैं| सफल...